Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत क्या है ,,? तुम्हें खोजना, तुम्ही मैं खो

मोहब्बत क्या है ,,?
 तुम्हें खोजना, तुम्ही मैं खो जाना
 तुमसे बहस करके तुमसे जितना 
और तुम ही पर हर जाना।
 बातों से तुम्हें खामोश करके उसी खामोशी से लड़ना।
 शिकायतें की तुम कुछ कहते क्यों नहीं
जो कुछ कह दो तुम प्यार से 
तो सारी रुसवाईयां भूलकर बस तुम्हारा हो जाना
 जब तुम मुस्कुराओ तो बस 
तुम्हारी उस खिलखिलाती आवाज को सुनकर कह देना कि
 तुम्हारी याद आ रही है और 
तुम्हारा ये कहना कि अचानक कैसे
 तो कैसे बताएं कि तुम्हारी वह प्यारी हंसी हमारे कानों को तो सुनाई दे रही है 
मगर इन आंखों का क्या करें जो उसे देखने को तरस रही है
 बस इतनी सी है ये महोब्बत की कहानी 💖

©Yogi๏_๏
  #महोब्ब्त क्या है? AD Grk Rajeev Gupta udass Afzal khan advocate SURAJ PAL SINGH Rajesh Arora