होता है प्यार कैसे मुझको भी तुम बताना नादान हू अभी मै आया ना दिल लगाना कोई यहां गिरा तो कोई वहां गिरा है कैसी बला हैं जिसके पीछे पड़ा ज़माना मिलती है पहले आँखे मिलता है दिल किसी से होता है एक इशारा किसका ये मुस्कुराना लगता नहीं है अच्छा दुनिया मे उसके आगे उसकी गली मुहल्ला सबसे हसीं ठिकाना खाते है दोनों कसमें वादे भी करते होंगे आसाँ है क्या इतना वादे सभी निभाना करते है लोग अक्सर धोका फरेब इसमे कोई मज़ाक बनकर हो जाता है दीवाना OPEN FOR COLLAB✨ #ATcrypic • A Challenge by Aesthetic Thoughts! 🌹 Collab with your soulful words.✨ • Please maintain the aesthetics.