क्यों इस मौसम की तरह, हर पल बदलते हो तुम.......... दिल से निकालना है तुम्हें, मगर कहां निकलते हो तुम...... सुकून सा लगता है मुझे, जब मेरे साथ चलते हो तुम...... अब दूर हो जाने के बाद, क्यों यूं हांथ मलते हो तुम........ ©Poet Maddy क्यों इस मौसम की तरह, हर पल बदलते हो तुम.......... #Weather#Change#Moment#Heart#Feel#Relief#Walk#Gone#Hand........