Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो मौज लेते रहे आये हाये में। देख चाँद को ज़ुल्फों

जो मौज लेते रहे आये हाये में।
देख चाँद को ज़ुल्फों के साये में।
तुम न आई तो नींद भी रूठ गई!
रात गंवा चुके देखो गाहे बगाहे में।
मसला सुबह होने पर खुल जाएगा!
जो खुली रही आँखें रात जगाहे में। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1040 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
जो मौज लेते रहे आये हाये में।
देख चाँद को ज़ुल्फों के साये में।
तुम न आई तो नींद भी रूठ गई!
रात गंवा चुके देखो गाहे बगाहे में।
मसला सुबह होने पर खुल जाएगा!
जो खुली रही आँखें रात जगाहे में। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1040 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।