वो मेरे हर एक पल हर एक जज्बात में शामिल है हर एक अहसास उससे जुड़ा है मेरा हर एक अल्फाज उसके लिए है वो मुझमे ही अब कहीं रहने लगा है पलके झपकाऊ तो लगे वो है हर एक सपना उसका है साँस लू तो उसकी खुशबू है में कैसे बताऊ वो किस तरह मेरे हर एक पल में मौजूद है #UnkaAhsaasHaiKhas #Nojoto #Hindi