#SaferMotherHoodDay माँ तू हैं तो जग हैं... माँ तू है तो सब हैं... तू हैं तो अँधेरे में भी उजाला हैं बिन तेरे चमकता चाँद भी ये काला हैं ! तू साथ हैं तो धूप में भी छाँव हैं, बगेर तेरे हम बिन छोर की एक नाव हैं ! हर स्तिथि में सँभाला तूमने कर के हर संघर्ष हमे पाला तूमने ज़िंदगी की हर सीख सिखाई तूमने जीने की वो राह भी दिखाई तूमने ! तुझ पे में क्या बोलूं तुझ बिन मेरा सब अधुरा हैं तुझ से ही सांझ हैं मेरी माँ , तुझसे ही मेरा सवेरा हैं । ©Mann Lothiya☺️ #मातृत्व_दिवस_विशेष