कच्चे धागे के रिश्ते की डोर को तुम संभाल लेना फ़िर उसमें सांची प्रीत का मज़बूत धागा लपेट देना समर्पण के नायाब मोती चांद से उसमें टांक देना रंग गुलाबी गुलाबी हंसी का उसपर तुम चढ़ा देना लिबास विश्वास का इन धागों में तुम बना देना आरमानों की किरन टांककर मुझे फिर पहना देना। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1019 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।