Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी दिल मे जब ठेस लगती है मन मे धुँआ उठ

पल्लव की डायरी
दिल मे जब ठेस लगती है
मन मे धुँआ उठता है
दर्द की दवा नही होती
तब आखों से समुंदर झलकता है
जब अपनो की रहनुमाई में
पीड़ा का ज्वार भाटा फटता है
विश्वास की देख रेख में
उनका लहजा घायल करता है
आँसुओ का किया है
कलेजा मेरा फटता है
सब कुछ  दाँव पर लगा के
फरेब जब अपना ही करता है
चाहतो की दीवारें गिराकर
खून आत्मा का करता है
तब मन की आखों से
लावा खून का उठता है
                         प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" लावा खून का उठता है

#WorldWaterDay
पल्लव की डायरी
दिल मे जब ठेस लगती है
मन मे धुँआ उठता है
दर्द की दवा नही होती
तब आखों से समुंदर झलकता है
जब अपनो की रहनुमाई में
पीड़ा का ज्वार भाटा फटता है
विश्वास की देख रेख में
उनका लहजा घायल करता है
आँसुओ का किया है
कलेजा मेरा फटता है
सब कुछ  दाँव पर लगा के
फरेब जब अपना ही करता है
चाहतो की दीवारें गिराकर
खून आत्मा का करता है
तब मन की आखों से
लावा खून का उठता है
                         प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" लावा खून का उठता है

#WorldWaterDay