की तुम उधेड़ो और में बुनता जाऊ, प्यार सिर्फ तुम्हारा तो नही ना, की तुम बोलो और में सुनता जाऊ, बात हम दोनों की हैं , तो सुनना तो तुम्हे भी पड़ेगा, थोडा तो आकाश भी लड़ेगा, गलतियों का बोझ सिर्फ मेरे सर होगा ना, गर में मरूँगा तो तुम्हे भी कुछ असर होगा ना, क्यों हर बार में ही चुप चुनता जाऊ, कैसी उधेड़ बुन हैं , की तुम उधेड़ो और में बुनता जाऊ।। कैसी उधेड़बुन है मन की अजीब धुन है। #उधेड़बुन #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #love #yqquotes yqhindi #lightofwords