Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तक आप कुछ बन नहीं जाते या कुछ खास कर नहीं पाते,

जब तक आप कुछ बन नहीं जाते या कुछ खास कर नहीं पाते,
तब तक कोई आपसे नहीं पूछेगा, आप कितनी कोशिशें कर रहे हो,
अपने सपनों को सच करने के लिए कितनी चुनौतियों का सामना हर रोज कर रहे हो,
खाने के लाले ही क्यों न पड़े हो,
लोग तुम्हारा सब देखते हुए भी शायद एक बार हाल चाल पूछने तक न आएंगे।
पर जिस दिन आप सफल हो जाएंगे,
लोगो का जूहूम (भीड़) आ जाएगा,
आपके संघर्ष और सफलता की कहानी सुनने,
मां-बाप अपने बच्चों को बोलेंगे, आपसे कुछ सीखने को,
आप कितनी मुश्किल का सामना करके अपनी मंजिल तक पहुंचे उसकी वाहवाही करेंगे।
So, just make yourself a successful person, doesn't matter how much difficulties you have to face .... 
बस इतना याद रखिए , दुनिया आपको सुने और समझे और आपकी कहानी सुने , उसके लिए भी आपको सफल होना पड़ेगा।
All the best😊

©Pragati Pushparaj
  #successfullife