वास्तु के इन उपायों से होती है धन की प्राप्ति :- १. लक्ष्मी पूजन घर की उत्तर या पुर्व दिशा में ही करना चाहिए अगर संभव ना हो तो पश्चिम दिशा में भी किया जा सकता है परन्तु इस बात का विशेष ध्यान रखें की पूजा करते समय मुँह उत्तर या पुर्व दिशा में ही रहना चाहिए २. पूजा में लक्ष्मी और गणेश की मिट्टी की मुर्ति अवश्य रखें इसे बहुत शुभ माना गया है साथ ही श्री यंत्र व कुबेर यंत्र का पूजन भी विशेष लाभप्रद होता है। ३. भवन के मुख्य द्वार के बाहर देहली, चौक, आँगन आदि में मांडणे-माँड़ने से व द्वारों पर बन्धनवार बाँधने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होकर घर में निवास करती हैं। माँडणों में हिरमच और कली का प्रयोग करें इसमें चूना पाउडर मिलाया जा सकता है परन्तु पेंट का प्रयोग नही करना चाहिए। मेन गेट के दोनो तरफ़ लाल कुमकुम से स्वास्तिक बना कर उसके आस-पास शुभ-लाभ लिखें। ४. पूर्व मुखी भवनों व दुकानों के आगे रोशनी या झालर में पीले रंग के बल्बों की संख्या अधिक रखें व नीले रंग के बल्ब कम हो तो शुभ रहता है ५. दक्षिण मुखी भवन में लाल रंग के बल्बों की संख्या अधिक व नीले व हरे बल्बों की संख्या कम रखें। ©KhaultiSyahi #Remember #Vastu #tips #khaultisyahi #life #money #success #Totke #DoIt #Now