Nojoto: Largest Storytelling Platform

रास्तें हां जीवन के रास्ते रास्तें में से रास्तों

रास्तें
हां जीवन के रास्ते
रास्तें में से रास्तों का सफर
भूले बिसरें रास्तें
जो अक्सर याद आ जाते हैं
वो रास्तें जिन पर साइकिल चलायी
वो रास्तें जिन पर ठोकर खा कर गिरे
वो रास्तें जिन पर बेखौफ हंसे
वो रास्तें जिन पर एक से दो हुए
वो रास्तें जिन पर प्यार में लड़खड़ायें
रास्तें और रास्तें
हां जीवन के रास्ते
वो रास्तें जिन पर जिंदगी का हर रंग बिखरा

©Beena Kumari #रास्तें#feelings #poem#thought#beenagordhan
रास्तें
हां जीवन के रास्ते
रास्तें में से रास्तों का सफर
भूले बिसरें रास्तें
जो अक्सर याद आ जाते हैं
वो रास्तें जिन पर साइकिल चलायी
वो रास्तें जिन पर ठोकर खा कर गिरे
वो रास्तें जिन पर बेखौफ हंसे
वो रास्तें जिन पर एक से दो हुए
वो रास्तें जिन पर प्यार में लड़खड़ायें
रास्तें और रास्तें
हां जीवन के रास्ते
वो रास्तें जिन पर जिंदगी का हर रंग बिखरा

©Beena Kumari #रास्तें#feelings #poem#thought#beenagordhan
beenakumari3732

Beena Kumari

Silver Star
Growing Creator