Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं सवेरा देख कर भी दिन को रात कहता रहा संस्कार के

मैं सवेरा देख कर भी दिन को रात कहता रहा
संस्कार के नाम पर कई मनमानियाँ सहता रहा

झूठ की नुमाइश करता रहा वो शहद में घोल कर
फेर ली सबने नज़र मैं जब भी सच कहता रहा

बड़े अदब के लोग थे एक तहज़ीब का हथियार था
विरुद्ध उठे हर सवाल का अदब से क़त्ल करता रहा

इक अना में कैद थी इस घर की खुशियाँ तमाम
दिल संकीर्ण होता गया कद उसका बढ़ता रहा

बुलंदियों की फ़िक्र में जड़ों से उखड़ गया था वो
घर समझ रखा था जिसको मकान वो ढहता रहा

जिन हाथों ने थामी थीं रिश्तों की सब डोरियाँ
वो तमाशबीन बन गए घर यूँही बिखरता रहा #अभिशप्त_वरदान #तमाशबीन
मैं सवेरा देख कर भी दिन को रात कहता रहा
संस्कार के नाम पर कई मनमानियाँ सहता रहा

झूठ की नुमाइश करता रहा वो शहद में घोल कर
फेर ली सबने नज़र मैं जब भी सच कहता रहा

बड़े अदब के लोग थे एक तहज़ीब का हथियार था
विरुद्ध उठे हर सवाल का अदब से क़त्ल करता रहा

इक अना में कैद थी इस घर की खुशियाँ तमाम
दिल संकीर्ण होता गया कद उसका बढ़ता रहा

बुलंदियों की फ़िक्र में जड़ों से उखड़ गया था वो
घर समझ रखा था जिसको मकान वो ढहता रहा

जिन हाथों ने थामी थीं रिश्तों की सब डोरियाँ
वो तमाशबीन बन गए घर यूँही बिखरता रहा #अभिशप्त_वरदान #तमाशबीन