Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैने जो किस्से लिखे है वो मेरे हिस्से मे आये

White मैने जो किस्से लिखे है
वो मेरे हिस्से मे आयेंगे
दर्द के सैलाब मे भी
तबस्सुम खिलाएंगे
अगर पढ़ोगी तुम हरेक किस्सा 
तो रूठे पल याद आयेंगे
तुम ही आरम्भ थी और अब 
तुम ही अंत हो इसका
कारण पूछा अगर तुमने तो  
हम बस मुसकराएँगे
हंसी का मुखोटा साथ लाये है
जख्म को अपने मरहम बनाएंगे
देखते रहना हौसलों को तुम
दर्द के सैलाब मे भी कश्ती लेहरायेंगे

©Bhupendra Rawat #Sad_Status मैने जो किस्से लिखे है
वो मेरे हिस्से मे आयेंगे
दर्द के सैलाब मे भी
तबस्सुम खिलाएंगे
अगर पढ़ोगी तुम हरेक किस्सा 
तो रूठे पल याद आयेंगे
तुम ही आरम्भ थी और अब 
तुम ही अंत हो इसका
White मैने जो किस्से लिखे है
वो मेरे हिस्से मे आयेंगे
दर्द के सैलाब मे भी
तबस्सुम खिलाएंगे
अगर पढ़ोगी तुम हरेक किस्सा 
तो रूठे पल याद आयेंगे
तुम ही आरम्भ थी और अब 
तुम ही अंत हो इसका
कारण पूछा अगर तुमने तो  
हम बस मुसकराएँगे
हंसी का मुखोटा साथ लाये है
जख्म को अपने मरहम बनाएंगे
देखते रहना हौसलों को तुम
दर्द के सैलाब मे भी कश्ती लेहरायेंगे

©Bhupendra Rawat #Sad_Status मैने जो किस्से लिखे है
वो मेरे हिस्से मे आयेंगे
दर्द के सैलाब मे भी
तबस्सुम खिलाएंगे
अगर पढ़ोगी तुम हरेक किस्सा 
तो रूठे पल याद आयेंगे
तुम ही आरम्भ थी और अब 
तुम ही अंत हो इसका