उसने भी हमसे कर लिया किनारा धीरे-धीरे, हमे लगने लगा था जान से भी प्यारा धीरे-धीरे! दिल तोड़कर हमारा थी उनको ये गलतफहमी, जुड़ जायेगा एक दिन ये दोबारा धीरे-धीरे ! वो खुद नहीं चाहता था हमसे दूर जाना, उसको किसी ने किया था इशारा धीरे-धीरे ! तय था हमारा मरना अपने ही इश्क से पर, मारा तो मारा, लेकिन क्यों मारा धीरे-धीरे ! ये सोचता तो हूँ मैं उसको दुआओं में मांगू, पर टूटता नहीं कोई सितारा धीरे-धीरे ! इंतजार रहेगा उसका हमको जिंदगी भर, चाहे गुजर ही जाये ये वक्त सारा धीरे धीरे !! ©Sachin Chaudhari #Love #pyar #pyara #प्यारा #धीरे_धीरे #Moon