Nojoto: Largest Storytelling Platform

उत्तराखंड का जिक्र होता है जब - जब नंदा देवी, सुन

उत्तराखंड का जिक्र होता है जब - जब 
नंदा देवी, सुनंदा देवी, कामेट..
खूबसूरत पर्वत शिखरों का जिक्र होता है तब - तब,
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री
चार धाम का जिक्र होता है तब - तब,
चंडी देवी, वैष्णो देवी, मनसा देवी 
हरिद्वार का जिक्र होता है तब - तब,
राम झूला , लक्ष्मण झूला ऋषिकेश का जिक्र होता है तब - तब
नैना देवी , कैंची धाम, नैनीताल का जिक्र होता है तब - तब
बागेश्वर में बसा बागनाथ धाम ओर बसा बैजनाथ धाम
अल्मोड़ा में बसी नंदा देवी और बसा जागेश्वर धाम 
देवी - देवताओं का वास जहां 
उततराखण्ड में हमारा निवास वहां।।
संत जनो की तपो भूमि, 
देवों की है शुद्ध धरा,
हा यही तो मेरी कर्मभूमि है,
हा यही तो मेरी जन्मभूमि है,
हा यही तो मेरी देवभूमि है।।।

©Rituu
  #uttrakhand