शीर्षक -मेरा फौजी भाई जब सियाचिन ग्लेशियर पर फौजी दुश्मनो से झूझता है उस कड़कती ठण्ड मे भला उसका हाल कौन पूछता है आज देश मे अमन और चैन कि सौगात है क्योंकि मेरा फौजी भाई सीमा पर तैनात है प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनाया था देश के प्रधानमंत्री ने पूरा साथ निभाया था जैसे ही आतंकियों कि फंडिंग मे हाईक करदी मेरे फौजी भाइयो ने सर्जिकल स्ट्राइक करदी 3 साल के बाद ज़ब वो मिलने माँ से आया माँ का चेहरा देख कर वो मंद मंद मुस्काया माँ ने अपने लाल को सीने से लगाया और दोनों कि आंखों से आँसू चालक आया पुलवामा के दोषियों अब तुम पर गुस्सा फूटेगा मेरा फौजी भाई तुमको पकड़ पकड़ के कुटेगा जिन्होंने दी शहादत है उनकी जान नहीं इतनी सस्ती वो देश के वीर जवान है उनकी सूरत मन मे बस्ती जब भर्ती निकली जम्मू मे तो नौजवान मे जोश दिखा उनका साहस देख कर आतंकवाद बेहोश दिखा जब आतंक के आकाओ को फ़ौजिओं ने घेर लिया 100घंटे के अंदर अंदर कामरान को ढेर किया अब लहू हमारा खोला है तो वतन तुम्हारा डोला है देश का बच्चा बच्चा आज भी जय जवान कि बोला है -2 #proud #indianarmy #indianairforce #indiannavy #boldmove #airstrike #revenge #nojotowrite