Nojoto: Largest Storytelling Platform

तिमिर फैला है शहर में । जिस सड़क पर , गाड़ियों की

तिमिर फैला है शहर में । 
जिस सड़क पर ,
गाड़ियों की पें पें 
लोगों की चें चें 
कौलाहल मचाती थी ।। 
आज सब सुनसान है यहाँ , 
आठो पहर में ।। 
भय बसा हुआ है लोगों के दिल में। 
सब दुबके हुए हैं अपने बिल में।  
जो मजबुत हैं, 
वो भी मैदान छोड़कर भागे हैं । 
जो मजबूर हैं, वो बस आगे हैं । 
गरीब हैं, आभागे हैं।। 

----रंजेश सिंह #ranjesh #migrant #Biharism #Struggle #COVID
तिमिर फैला है शहर में । 
जिस सड़क पर ,
गाड़ियों की पें पें 
लोगों की चें चें 
कौलाहल मचाती थी ।। 
आज सब सुनसान है यहाँ , 
आठो पहर में ।। 
भय बसा हुआ है लोगों के दिल में। 
सब दुबके हुए हैं अपने बिल में।  
जो मजबुत हैं, 
वो भी मैदान छोड़कर भागे हैं । 
जो मजबूर हैं, वो बस आगे हैं । 
गरीब हैं, आभागे हैं।। 

----रंजेश सिंह #ranjesh #migrant #Biharism #Struggle #COVID