Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो....💕👨 तुमसा कोई मिल जाता तो ढूंढ लिए होते क

सुनो....💕👨
तुमसा कोई मिल जाता
तो ढूंढ लिए होते
क्यूं प्यार तुम्हें करते ?
क्यूं तेरे लिए रोते ?
इस प्रेम के पंथ में
हाय प्रभु !
सर दे कर भी 
छुटकारा न होता
हम रोते ही क्यों
बिलखा कर के
अगर तू मन प्राण
हमारा न होता !
 :💕👨🌷🌷🐒
अगर नज़र में अवगुण थे तो क्यों अपनाया था
ये प्रीत न निभ सकती पहले न बताया था !
हे कन्हैया ....!
:💕💕🐒💕👨
मौका तो दिया होता मेरे मीत सफ़ाई का
मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का !
:
सुनो....💕👨
तुमसा कोई मिल जाता
तो ढूंढ लिए होते
क्यूं प्यार तुम्हें करते ?
क्यूं तेरे लिए रोते ?
इस प्रेम के पंथ में
हाय प्रभु !
सर दे कर भी 
छुटकारा न होता
हम रोते ही क्यों
बिलखा कर के
अगर तू मन प्राण
हमारा न होता !
 :💕👨🌷🌷🐒
अगर नज़र में अवगुण थे तो क्यों अपनाया था
ये प्रीत न निभ सकती पहले न बताया था !
हे कन्हैया ....!
:💕💕🐒💕👨
मौका तो दिया होता मेरे मीत सफ़ाई का
मुझे कुछ तो बता प्यारे कारण रुसवाई का !
: