Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये रात कैसे कट रही है, रात कैसे कट रही है, देखा

ये रात कैसे कट रही है, 
रात कैसे कट रही है, 

देखा सपना एक बुरा जो ×२
नैया अपनी पलट रही है
ये रात कैसे कट रही है... 

ये हाल अपना बदल रहा क्यों ×2
साँसे ये क्यों धड़क रही है
ये रात... 

आँखों की ये नींद गायब ×2
और आँहे भी ये सिमट रही है
ये रात... 

वो एक आँसू निकल गया तो ×2
तन्हाईया भी लिपट रही है
ये रात कैसे कट रही है, 
रात कैसे कट रही है,

©dr. Naveen Parihar #pain #naveenparihar #Naveen #NaveenPoetry 
#darkness
ये रात कैसे कट रही है, 
रात कैसे कट रही है, 

देखा सपना एक बुरा जो ×२
नैया अपनी पलट रही है
ये रात कैसे कट रही है... 

ये हाल अपना बदल रहा क्यों ×2
साँसे ये क्यों धड़क रही है
ये रात... 

आँखों की ये नींद गायब ×2
और आँहे भी ये सिमट रही है
ये रात... 

वो एक आँसू निकल गया तो ×2
तन्हाईया भी लिपट रही है
ये रात कैसे कट रही है, 
रात कैसे कट रही है,

©dr. Naveen Parihar #pain #naveenparihar #Naveen #NaveenPoetry 
#darkness