Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी को बद्दुआऍं देना, किसी के लिए दिल में बुरी नी

किसी को बद्दुआऍं देना, किसी के लिए दिल में
बुरी नीयतें और नफ़रतें रखना, 
और दूसरों से हसद करना,
ऐसे काम बस वो इंसान ही कर सकता है
जो अपने रब के इंसाफ़, उसके फ़ैसलों और 
हिकमतों पर यक़ीन नहीं रखता है।
सिर्फ़ दीनी और इल्म की बातें पढ़ने-लिखने से क्या होता है??
उन बातों पर जितना हो सके उतना अमल भी करना पड़ता है।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayal #basyunhi 
#ilm  #nojotohindi 
#Quotes 
#20Feb