Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथ थामना जरूरी है फर्क नही पड़ता कि आगे तुम चलो या

हाथ थामना जरूरी है
फर्क नही पड़ता कि आगे तुम चलो या मैं...

साथ होना जरूरी है
फर्क नही पड़ता कि तुम मुझे सम्भालो या मैं तुम्हे..

चलो बदल दे वो कहानी जिसमे 
मजबूत हाथ ही कोमल आँखों से आँसू पोंछते रहे अभी तक..
दर्द बँट जाना चाहिए
फर्क नही पड़ता गले तुम मुझे लगाओ या मैं तुम्हे

©B.L. Parihar #Hume_pyar_hai_tumse
हाथ थामना जरूरी है
फर्क नही पड़ता कि आगे तुम चलो या मैं...

साथ होना जरूरी है
फर्क नही पड़ता कि तुम मुझे सम्भालो या मैं तुम्हे..

चलो बदल दे वो कहानी जिसमे 
मजबूत हाथ ही कोमल आँखों से आँसू पोंछते रहे अभी तक..
दर्द बँट जाना चाहिए
फर्क नही पड़ता गले तुम मुझे लगाओ या मैं तुम्हे

©B.L. Parihar #Hume_pyar_hai_tumse
banshiparihar6249

B.L Parihar

New Creator