Nojoto: Largest Storytelling Platform

सर्दी की ठिठुरन की पहली बारिश बरसे मेघ छाई काली बद

सर्दी की ठिठुरन की पहली बारिश
बरसे मेघ छाई काली बदरा
बरस बरस आई रैना
कहीं कोने में ठिठुराए पशु पंछी
कहीं फुटपाथों पर कुडकुडाए इंसा
कहीं कोई दुबका रजाई गद्दों में
कहीं कोई भागता काम धंधे की फिक्र में
कहीं सर्दी बारिश चाय की चुस्कियों में बीत रही
कहीं झोपड़ी में रीसते पानी को रोकने की कशमकश रही
सर्दी की पहली बारिश कहीं खुशियां लाई कहीं संघर्ष ।।

©Kanchan Singla
  #सर्दी #बारिश #ठंडी