एक गुज़ारिश है तुमसे जो मेरा हक़ तुमपे हैं, उसे किसी और का कभी होने मत देना। बस इंतजार करना एक दिन मेरा भी वक़्त आएगा, मैं आयूंगी तेरे पास बस तू हिम्मत टूटने मत देना। तू चाहता है मैं मुस्कुराती रहूं उम्र भर, तो मुझे कभी यूं इन अंधेरी गलियों में एकेला छोड़ मत देना। जब याद आए मेरी तो हक़ से पुकार लेना मुझे, मुझे तकलीफ़ से दूर रखने के लिए, अपने जज्बातों को दबा मत देना। मैं तो हमेशा से तेरे दिल में ही रहती हूं न, बस दिल को कभी गैरों के पास यूहीं खोने मत देना। एक गुज़ारिश है तुमसे जो मेरा हक़ तुमपे हैं, उसे किसी और का कभी होने मत देना। #guzaarish #lovequotes #mere_alfaaz