Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने ही ख्यालों में यूं अकसर सहम जाती हूँ, कोई सम

अपने ही ख्यालों में यूं अकसर सहम जाती हूँ, 
कोई समझेगा नहीं••
 यह सोचकर हर बार चुप हो जाती हूँ,
बिन कुछ कहे••
 अपने ख्यालों को••
अपने दिल के कोने में इस तरह छुपाए मैं रखती हूँ,

की मानो रात जब होती है,
तो अपने ही ख्यालों की चादर ओढ़कर••
 उसकी यादों को अपने सीने से लगा कर सो जाती हूँ,   मानो अगली सुबह कब होगी••
इस इंतजार  में हर दिन में बिताई जाती हूँ ।


उड़ान_सपनो_की depression is just a mental state of mind it's not a disease. . Please understand 

#depression
अपने ही ख्यालों में यूं अकसर सहम जाती हूँ, 
कोई समझेगा नहीं••
 यह सोचकर हर बार चुप हो जाती हूँ,
बिन कुछ कहे••
 अपने ख्यालों को••
अपने दिल के कोने में इस तरह छुपाए मैं रखती हूँ,

की मानो रात जब होती है,
तो अपने ही ख्यालों की चादर ओढ़कर••
 उसकी यादों को अपने सीने से लगा कर सो जाती हूँ,   मानो अगली सुबह कब होगी••
इस इंतजार  में हर दिन में बिताई जाती हूँ ।


उड़ान_सपनो_की depression is just a mental state of mind it's not a disease. . Please understand 

#depression