बात करता हूँ किसी से आज कल जो मिलता हूँ किसी से आज कल तो जुबाँ पे आ जाता है तुम्हारा नाम पता नही आदत हो तुम पता नही जरूरत हो तुम सुना है मेरे साथ लिया जाने लगा है तुम्हारा नाम । हम एक दिन किताबें छान रहे थे उसमे भी लिखा पाया तुम्हारा नाम मोहब्बत है भाई तुमसे बेइंतहा आसमान पे लिख दूंगा तुम्हारा नाम #तुम्हारानाम #nojoto #notohindi #poetry #quotes #love