तुम मोब्बतिया जलाते रह जाओगे, वो देश नोचकर खाजाएँगे।। तुम इज़्ज़त ढकते रह जाओगे, वो कफन डाल कर चल जाएंगे।। रिस्तो के नाम पर चुप हो जाओगे, वो हैवानो सा बनकर खाएंगे।। तुम बहु बेटियो की इज़्ज़त बचाओगे, वो मासूम से पंछी पर आएंगे।। अरे बन्द करो ये कानून अंधो के, माफ कर देते जुर्म फन्दों के, देश बिक जायेगा युही, अगर मर नही गए ये हैवानी अंडे।। बन्द करो ये कानून अंधो के। #justiceforwomen #womenempowerment #culprit #nobail