Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुबुक कली गुलाब सी खूबसूरत तेरी मोहब्बत मेरे दिल

सुबुक कली गुलाब सी खूबसूरत 
तेरी मोहब्बत मेरे दिल में बसी है
 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "सुबुक" "subuk" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है हल्का, नाज़ुक एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है light, delicate. अब तक आप अपनी रचनाओं में हल्का शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द सुबुक का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

अब न वो शोरिश-ए-रफ़्तार न वो जोश-ए-जुनूँ
हम कहाँ फँस गए यारान-ए-सुबुक-गाम के साथ
सुबुक कली गुलाब सी खूबसूरत 
तेरी मोहब्बत मेरे दिल में बसी है
 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "सुबुक" "subuk" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है हल्का, नाज़ुक एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है light, delicate. अब तक आप अपनी रचनाओं में हल्का शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द सुबुक का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

अब न वो शोरिश-ए-रफ़्तार न वो जोश-ए-जुनूँ
हम कहाँ फँस गए यारान-ए-सुबुक-गाम के साथ