दर्द और दर्द की गलियां मिली मौत चाही तो वो ना मिली मौत मिली तो अर्थी अधूरी मिली अर्थी मिली तो कंधो की मजबूरी मिली अर्थी को कंधे मिले तो जनाजे को भीड़ कम मिली भीड़ मिली तो दफन करने की जगह सख्त मिली जो भी मिली कमबख्त जीते जी अशोक ये मौत बेवक़्त मिली