Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो रहा हूँ मैं किस तरह बरबाद देखने वाले हाथ मलते ह

हो रहा हूँ मैं किस तरह बरबाद
देखने वाले हाथ मलते हैं

है वो जान अब हर एक महफ़िल की
हम भी अब घर से कम निकलते हैं

तुम बनो रंग तुम बनो ख़ुश्बू
हम तो अपने सुख़न में ढलते हैं

है अजब फ़ैसले का सहरा भी
चल न पड़िए तो पाँव जलते हैं

©Daniyal
  #heart #br💔ken #alone💔 #tanhayi💔😢 #jazbaat_dil_ke  Vicky Raj gupta Laxmi Narayan Roy Laxman Roy Riya Singh SANA@