Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी का,, क, ख, ग *****************************

ज़िन्दगी का,, क, ख, ग
******************************

जो दिखता है वो होता हीं है
ऐसे ही क़ोई किसी क़ो खोता नहीं है
कुछ तो अच्छाई बचा के रखो इज्जत
बनाए रखो ऐसे ही क़ोई आप से दूर भागता
नहीं है अपने ग़ुरूर क़ो परे रखो और समझो
सब क़ो 5 ऊगली बराबर नहीं होती तो आप
भी बराबर कैसे हो सकते हो अपने nature वाले
से ही आप की बनेगी, nature change नहीं होता
माना पर समझ क़ो समझो सबकी समझ सब से
नहीं मिलती, इसलिए लोग choice करते है चीजे
हो या व्यक्ति, समझ का खेल है नासमझी मत करो
जो आप के लायक है उस से दोस्ती करो, इर्रिटेट ना
करो........ सलाह है उन दोस्तो क़ो जो अपनी जी
चलाते है और हालात और परिस्थिति क़ो नकारते है
वक्त के साथ चलो, देखो हर दिन निकल रहा है वक्त
बर्बाद ना करो और अपना aim पूरा करो, सही जीकर
जाओ फालतू वक्त बर्बाद ना करो...... इसमे ही समझ है
इमोशनल होने से ना पत्थर पिघलेगा ना दिल ❤️तो
दिमाग क़ो ठिकाने रखो,,, एक दोस्त की सलाह जो क़ाम
आएगी,,, 👆🏻👆🏻😇🤗🤝शुक्रिया

©Puja Udeshi
  #Hindi #Dosti