Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई जीवन लिखे धरा पर माया को आकाश समझ कर हमने हरम

कोई जीवन लिखे धरा पर माया को आकाश समझ कर 
हमने हरमन पड़ा सदा ही मधुसूदन का वास समझकर
हमने जिसको गले लगाया मन अंतस के पास समझकर
हमने सारे भेद बताएं जिसको अपना खास समझकर
उसने अब किरदार बदल कर फिर से नई कहानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी

एक पलड़े में लिखी कहानी बोला तुम तो सत्य सिंधु हो
परिभाषाएं बदल बदल कर बोला तुम तो दीनबंधु हो
शीतलता है जिसकी उपमा उस उपमा से बंधे इंदु हो
प्रणय जहां से प्यास बुझाई उस सरिता से जुड़े सिंधु हो
उसने जीवन की पंक्ति में उपमा वही पुरानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी

एक सिरे पर लिखा निरर्थक हो जैसी खुद की छाया हो
पंक्ति बढ़ाकर लिखा जो विनिमय ना हो एक ऐसी माया हो
जिसमें भाव पनप न पाएं माटी की ऐसी काया हो
शब्दों से ऐसे लगता है जैसे अहम् स्वयं आया हो
मेरे हाथों में विधिना ने कैसी अजब कहानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी कोई जीवन लिखे धरा पर माया को आकाश समझ कर 
हमने हरमन पड़ा सदा ही मधुसूदन का वास समझकर
हमने जिसको गले लगाया मन अंतस के पास समझकर
हमने सारे भेद बताएं जिसको अपना खास समझकर
उसने अब किरदार बदल कर फिर से नई कहानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी

एक पलड़े में लिखी कहानी बोला तुम तो सत्य सिंधु हो
कोई जीवन लिखे धरा पर माया को आकाश समझ कर 
हमने हरमन पड़ा सदा ही मधुसूदन का वास समझकर
हमने जिसको गले लगाया मन अंतस के पास समझकर
हमने सारे भेद बताएं जिसको अपना खास समझकर
उसने अब किरदार बदल कर फिर से नई कहानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी

एक पलड़े में लिखी कहानी बोला तुम तो सत्य सिंधु हो
परिभाषाएं बदल बदल कर बोला तुम तो दीनबंधु हो
शीतलता है जिसकी उपमा उस उपमा से बंधे इंदु हो
प्रणय जहां से प्यास बुझाई उस सरिता से जुड़े सिंधु हो
उसने जीवन की पंक्ति में उपमा वही पुरानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी

एक सिरे पर लिखा निरर्थक हो जैसी खुद की छाया हो
पंक्ति बढ़ाकर लिखा जो विनिमय ना हो एक ऐसी माया हो
जिसमें भाव पनप न पाएं माटी की ऐसी काया हो
शब्दों से ऐसे लगता है जैसे अहम् स्वयं आया हो
मेरे हाथों में विधिना ने कैसी अजब कहानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी कोई जीवन लिखे धरा पर माया को आकाश समझ कर 
हमने हरमन पड़ा सदा ही मधुसूदन का वास समझकर
हमने जिसको गले लगाया मन अंतस के पास समझकर
हमने सारे भेद बताएं जिसको अपना खास समझकर
उसने अब किरदार बदल कर फिर से नई कहानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी

एक पलड़े में लिखी कहानी बोला तुम तो सत्य सिंधु हो
saurabhmishra6084

saurabh

New Creator