Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black जब मोहब्बत सिर्फ़ जिस्म से होती है तो कुछ अर

Black जब मोहब्बत सिर्फ़ जिस्म से होती है
तो कुछ अरसा सुलगती है,फिर मंद हो जाती है
जब इश्क रूह को छुए,
 तो फिर जिस्म की कोई जरुरत ही नही पड़ती।
ऐसी मोहब्बत कि प्यार,लगातार बढ़ती जाती है।
जो हर बंधन,हर बंदिस से परे होकर
कब खुद ब खुद अपने आगोश में एक-दूसरे को डुबो लेती हैं,
पता हीं नहीं चलता।
ऐसी मोहब्बत कि प्यास,
अनायास हीं निरंतर बढ़ती चली जाती है।
जो जन्म-जन्मांतर तक साथ चलते रहती है।
जिसे कोई जुदा नहीं कर सकता।

॥॥॥॥॥

©Saurav Kumar #Love #true_love #true_feelings #ehsaas #sachhimohabbat #ruhseruhtak #follow4followback #Share_Like_and_Comment
Black जब मोहब्बत सिर्फ़ जिस्म से होती है
तो कुछ अरसा सुलगती है,फिर मंद हो जाती है
जब इश्क रूह को छुए,
 तो फिर जिस्म की कोई जरुरत ही नही पड़ती।
ऐसी मोहब्बत कि प्यार,लगातार बढ़ती जाती है।
जो हर बंधन,हर बंदिस से परे होकर
कब खुद ब खुद अपने आगोश में एक-दूसरे को डुबो लेती हैं,
पता हीं नहीं चलता।
ऐसी मोहब्बत कि प्यास,
अनायास हीं निरंतर बढ़ती चली जाती है।
जो जन्म-जन्मांतर तक साथ चलते रहती है।
जिसे कोई जुदा नहीं कर सकता।

॥॥॥॥॥

©Saurav Kumar #Love #true_love #true_feelings #ehsaas #sachhimohabbat #ruhseruhtak #follow4followback #Share_Like_and_Comment