Nojoto: Largest Storytelling Platform

White महोब्बत🖋️ आजा बेइंतहा प्यार दूँ तुम्हारी लट

White महोब्बत🖋️
आजा बेइंतहा प्यार दूँ
तुम्हारी लट स्वार दूँ
दो नयनों से तुम्हे अच्छी
तरह नहार लूँ....
  इतना बेइंताह प्यार दिया
इसमें क्या है तेरा राज छुपा
क्यों करते हो इतना प्यार
यही विचार अपने आप से किया....
     कभी कभी शक हुआ
 दो ही बात सामने आई
एक सच्च भी होता 
दिल से महोब्बत होती....
   दूसरी महोब्बत  बेइमानी होती
 किसी पर दिल आना ,मतलब से पास आना
फिर मतलब खत्म होने पर छोड़ जाना
 यह आम सा हो गया...
      महोब्बत को निभा पाना
 यह कहाँ खास हो गया
 तुम कौन सी महोब्बत करते
इसी सोच पर हमने विचार किया ॥
🙂🙂🙂

©Malwinder kaur Mmmmalwinder # महोब्बत
#Mmmmalwinder💞
White महोब्बत🖋️
आजा बेइंतहा प्यार दूँ
तुम्हारी लट स्वार दूँ
दो नयनों से तुम्हे अच्छी
तरह नहार लूँ....
  इतना बेइंताह प्यार दिया
इसमें क्या है तेरा राज छुपा
क्यों करते हो इतना प्यार
यही विचार अपने आप से किया....
     कभी कभी शक हुआ
 दो ही बात सामने आई
एक सच्च भी होता 
दिल से महोब्बत होती....
   दूसरी महोब्बत  बेइमानी होती
 किसी पर दिल आना ,मतलब से पास आना
फिर मतलब खत्म होने पर छोड़ जाना
 यह आम सा हो गया...
      महोब्बत को निभा पाना
 यह कहाँ खास हो गया
 तुम कौन सी महोब्बत करते
इसी सोच पर हमने विचार किया ॥
🙂🙂🙂

©Malwinder kaur Mmmmalwinder # महोब्बत
#Mmmmalwinder💞