Nojoto: Largest Storytelling Platform

KP TECHNOLOGY HD video editing apps for 555 ©KP S

KP TECHNOLOGY HD video editing apps for 555

©KP STUDY HD साथ ही सावन में द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का भी विशेष महत्व है। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव के ये सभी ज्योतिर्लिंग प्राणियों को मृत्युलोक के दुखों से मुक्ति दिलाने के लिए मददगार हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन द्वादश ज्योतिर्लिंग का संबंध 12 राशियों से भी है। इसलिए अगर व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार ज्योतिर्लिंग की पूजा- अर्चना करें, तो उनको भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है। आइए जानते हैं 12 ज्योतिर्लिंग बारह राशियों से कनेक्शन.

द्वादश ज्योतिर्लिंग का 12 राशियों से संबंध

मेष राशि का संबंध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग से माना जाता है। यह शिवलिंग गुजरात प्रदेश में स्थित है। वहीं इसे पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना गया है। शास्त्रों के अनुसार चंद्रदेव ने इस शिवलिंग की स्थापना की थी। इसलिए मेष राशि के जातकों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए। साथ ही पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए।

वृष राशि के जातकों का संबंध मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से माना जाता है। इसलिए वृष राशि के लोगों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की उपासना करनी चाहिए। यह ज्योतिर्लिंग आन्ध्र प्रदेश में कृष्णा नदी तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है।
KP TECHNOLOGY HD video editing apps for 555

©KP STUDY HD साथ ही सावन में द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का भी विशेष महत्व है। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव के ये सभी ज्योतिर्लिंग प्राणियों को मृत्युलोक के दुखों से मुक्ति दिलाने के लिए मददगार हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन द्वादश ज्योतिर्लिंग का संबंध 12 राशियों से भी है। इसलिए अगर व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार ज्योतिर्लिंग की पूजा- अर्चना करें, तो उनको भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है। आइए जानते हैं 12 ज्योतिर्लिंग बारह राशियों से कनेक्शन.

द्वादश ज्योतिर्लिंग का 12 राशियों से संबंध

मेष राशि का संबंध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग से माना जाता है। यह शिवलिंग गुजरात प्रदेश में स्थित है। वहीं इसे पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना गया है। शास्त्रों के अनुसार चंद्रदेव ने इस शिवलिंग की स्थापना की थी। इसलिए मेष राशि के जातकों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए। साथ ही पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए।

वृष राशि के जातकों का संबंध मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से माना जाता है। इसलिए वृष राशि के लोगों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की उपासना करनी चाहिए। यह ज्योतिर्लिंग आन्ध्र प्रदेश में कृष्णा नदी तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है।
kptailor7877

KP EDUCATION HD

Silver Star
New Creator
streak icon283