New Year 2024-25 साल का आखिरी दिन साल का आखिरी दिन, खामोश सा लगे, गुज़रे लम्हों का हिसाब करता चले। कुछ हंसीं पल, कुछ गम के साये, यादों की किताब में रह गए छुपाए। नए ख्वाबों का जोश, नए सफर की आस, बीते वक्त को छोड़, बढ़ते हैं नए पास। आओ मिलकर करें अलविदा इस साल को, खुशियों से सजाएं हर नए ख्याल को। ©AARPANN JAIIN #NewYear2024-25 #Life