Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो अब यूँ भी देखेंगे ना तुम होगे क्या होगा तबाह

चलो अब यूँ भी देखेंगे  ना तुम होगे क्या होगा
तबाह ये ज़िन्दगी होगी वही फिर भी जहाँ होगा

तेरी अंजान गलियों में यूँ शोहरत हम भी पा लेंगे
फ़कत होगा तो बस इतना  नाम तेरा जुड़ा होगा

अभी है क्या इसे तो बस दिवाना कहती है दुनिया
ये वहशी भी हो जायेगा  अगर ना मर सका होगा

बिछड़ कर तुमसे शायद तन्हा मर भी जाएं हम
अगर आँसू बहे  तेरे तो  मरना  भी  गुनाह होगा

अगर उसकी ही मर्ज़ी  से हवा  के रुख  बदलते हैं
तू जब हमसे जुदा होगा तो मुजरिम वो खुदा होगा #मुजरिम 📙
चलो अब यूँ भी देखेंगे  ना तुम होगे क्या होगा
तबाह ये ज़िन्दगी होगी वही फिर भी जहाँ होगा

तेरी अंजान गलियों में यूँ शोहरत हम भी पा लेंगे
फ़कत होगा तो बस इतना  नाम तेरा जुड़ा होगा

अभी है क्या इसे तो बस दिवाना कहती है दुनिया
ये वहशी भी हो जायेगा  अगर ना मर सका होगा

बिछड़ कर तुमसे शायद तन्हा मर भी जाएं हम
अगर आँसू बहे  तेरे तो  मरना  भी  गुनाह होगा

अगर उसकी ही मर्ज़ी  से हवा  के रुख  बदलते हैं
तू जब हमसे जुदा होगा तो मुजरिम वो खुदा होगा #मुजरिम 📙
gautamanand4109

Gautam_Anand

Bronze Star
New Creator