Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल में खटास है फिर भी शब्दों में मिठास है दोष नही

दिल में खटास है
फिर भी शब्दों में मिठास है
दोष नहीं यहां किसी एक का
बस हालात ही खराब है

सीने में घाव है
भीगी आंखों में.. टूटे हुए से ख़्वाब है
 कोई न खास है यहां 
सब यहां बकवास है

मन भी हताश है
किसी की न अब तलाश है
 ज़िंदा बनी लाश है
फिर भी शब्दो में मिठास है।।

©Akanksha Nandan
  #Chocolate day

Chocolate day #लव

326 Views