Nojoto: Largest Storytelling Platform

रुको कहाँ जा रहे हो ? मन करता है रख लूँ तुम्हे उस

रुको कहाँ जा रहे हो ? 
मन करता है रख लूँ तुम्हे उस बच्चे की तरह ... 
रूक क्यों गए ?
तुम्हारे लफ्ज़ जो किसी की यादों को बयाँ करते हैं , गाओ ना गाते जाओ ।
कभी भी अकेला नहीं छोड़ते तुम मुझे , 
चाय भी पीता हूँ तो तुम्हारे नाम से मीठी लगती है ।
इसलिए कह रहा हूं गाओ ना ... 
बस गाते जाओ ... गाते जाओ । #रुको कहाँ लगाई रहे हो!!
रुको कहाँ जा रहे हो ? 
मन करता है रख लूँ तुम्हे उस बच्चे की तरह ... 
रूक क्यों गए ?
तुम्हारे लफ्ज़ जो किसी की यादों को बयाँ करते हैं , गाओ ना गाते जाओ ।
कभी भी अकेला नहीं छोड़ते तुम मुझे , 
चाय भी पीता हूँ तो तुम्हारे नाम से मीठी लगती है ।
इसलिए कह रहा हूं गाओ ना ... 
बस गाते जाओ ... गाते जाओ । #रुको कहाँ लगाई रहे हो!!