बाद-ए-सबा में उनका, एहसास आज भी है.......... उनके लौट आने की, हमें आस आज भी है......... उनके लिए हम क्या हैं, ये तो हम नहीं जानते.......... मगर हमारे लिए तो वो, शख़्स खास आज भी है...... वो निबाहते रहे हमसे, रस्में दोस्ती की ताउम्र......... हमें मोहब्बत है बेइंतहा, उनसे ये राज़ आज भी है..... ©Poet Maddy बाद-ए-सबा में उनका, एहसास आज भी है.......... #MorningBreeze#Feeling#Return#Hope#Person#Special#Today#Live............