Nojoto: Largest Storytelling Platform

अरमानो की आहूती देकर प्रयत्नों की ज्वालाओं को आज

अरमानो की आहूती देकर
 प्रयत्नों की ज्वालाओं को आज बुझने मत देना
सुलगते सफ़हो की धीमी महक से
 हर्फ़ों के साज़ छूटने मत देना
दर्द से नाता जोड़ते हुए दर्स से वादा टूटने मत देना
सिर उठा कर चलना या सर कटाकर मरना 
मगर सामने गलत के अपना सिर ज़ुकने मत देना
आंसुओ के सैलाब में 
अपने आप को बेवा बनके बहने मत देना
तमस के तालाब में उजालों की रोशनी बन 
अपने आप को रहने मत देना आज अरमानो की आग बुझने मत देना
अरमानो की आहूती देकर
 प्रयत्नों की ज्वालाओं को आज बुझने मत देना
सुलगते सफ़हो की धीमी महक से
 हर्फ़ों के साज़ छूटने मत देना
दर्द से नाता जोड़ते हुए दर्स से वादा टूटने मत देना
सिर उठा कर चलना या सर कटाकर मरना 
मगर सामने गलत के अपना सिर ज़ुकने मत देना
आंसुओ के सैलाब में 
अपने आप को बेवा बनके बहने मत देना
तमस के तालाब में उजालों की रोशनी बन 
अपने आप को रहने मत देना आज अरमानो की आग बुझने मत देना
dharmdesai3526

dharm desai

New Creator