Nojoto: Largest Storytelling Platform

सही सुना हाँ, तुमने सही सुना कि मैं बदल रही हूँ

सही सुना 
हाँ, तुमने सही सुना 
कि मैं बदल रही हूँ 
पहले से कुछ अलग कर रही हूँ 
हाँ, पहले से कुछ अलग हरकते हैं 
दूसरो के लिए मुझे कहाँ फुरसते हैं 
सबसे तेरी बातें करती हूँ 
बस तेरा ही नाम लिए फिरती हूँ 
शायद
शायद,मुझे इश्क हो रहा है 
क्या तुम्हे भी ये महसूस हो रहा है? 
 खैर छोड़ो इस बात को 
क्या याद करु उस अधूरी मुलाकात को 
अच्छा चलो, कोई उसे भी बताए 
उस तक ये पेगाम पहुंचाए
कि, सही सुना है 
मैं बदल रही हूँ 
अब उससे मोहब्बत कर रही हूँ ।


_Tanuja #Love  #sayari  #sayari_poetry #sayari_lover   #mohabbat #loveshayari  #fyp  #follow  #Like
सही सुना 
हाँ, तुमने सही सुना 
कि मैं बदल रही हूँ 
पहले से कुछ अलग कर रही हूँ 
हाँ, पहले से कुछ अलग हरकते हैं 
दूसरो के लिए मुझे कहाँ फुरसते हैं 
सबसे तेरी बातें करती हूँ 
बस तेरा ही नाम लिए फिरती हूँ 
शायद
शायद,मुझे इश्क हो रहा है 
क्या तुम्हे भी ये महसूस हो रहा है? 
 खैर छोड़ो इस बात को 
क्या याद करु उस अधूरी मुलाकात को 
अच्छा चलो, कोई उसे भी बताए 
उस तक ये पेगाम पहुंचाए
कि, सही सुना है 
मैं बदल रही हूँ 
अब उससे मोहब्बत कर रही हूँ ।


_Tanuja #Love  #sayari  #sayari_poetry #sayari_lover   #mohabbat #loveshayari  #fyp  #follow  #Like