Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब ख्वाबो को पूरा करना हो, न मुश्किलो से डरना होत

जब ख्वाबो को पूरा करना हो,
 न मुश्किलो से डरना होता है,
दिन भी पड़ जाते है कम जब फिर,
रातो को भी दिन बनाना पडता है,
कहे कोई चाहे सिरफिरा फ़िर भी,
बस अपने दिल को सुनना पडता है,
हर बार हार मानने को मजबूर होकर भी,
एक नन्ही सी उम्मीद के सहारे,
फिर दुबारा प्रयास करना पड़ता है, 
इतना आसान नही होता, 
यों सपनो का आशियाना पाना, 
तिनका-तिनका जोड़ना पड़ता है,
गिरना पड़ता है बार-बार,
फिर एक नये जोश से उठना पड़ता है, 
कहेगा ज़माना तुमसे न हो पायेगा, पर
सुनकर सबकी अपने दिल की करना पड़ता है,
यूं ही नही बनता एक दिन मे इतिहास,
रफ्ता रफ्ता एक-एक पन्ना लिखना पड़ता है...

©Jyoti Kanaujiya
  #Time 
#dream
#lifegoals 
#Inspiration 
#motavitonal 
#StruggleStory 
#sapne
#passion