Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने सपनों को खुद से दूर कर देना दर्द देता है, लेक

अपने सपनों को खुद से दूर कर देना दर्द देता है,
लेकिन अपने सपने से जुड़ें लोगों के सपनों को
वक्त न देना बेहद दर्द देता है, 
जिसकी कोई हद नहीं होती।

तो क्यूं ना कशमकश भरी उलझनों को 
शांत किया जाए, 
अपने सपनों को पंख देकर उड़ान भरी जाए... 
भटकी हुई सोई राहों को फिर से जगया जाए।

क्योंकि किसी महान व्यक्ति ने कहा है...
अगर सफल होने के लिए बदलाव लाना चाहते
हो तो अपने मार्ग को बदलो, 
अपनी सोच और अपना निर्णय नहीं। तकलीफें कितनी ही बड़ी क्यूं ना हो... 
खुदकी इच्छा शक्ति पर भरोसा होना
और अपने कार्य को जारी रखना ज़रूरी है, क्योंकि मेहनत बरकरार रहे तो मंज़िलें अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है।✍️
#hey_diaryspeaks 
Heena Yadav
#inspirationalquotes #freshthoughts #mythoughts #mywords  #mannkekhyaal #koshishkarnewalokiharnihoti #quotesforlife
अपने सपनों को खुद से दूर कर देना दर्द देता है,
लेकिन अपने सपने से जुड़ें लोगों के सपनों को
वक्त न देना बेहद दर्द देता है, 
जिसकी कोई हद नहीं होती।

तो क्यूं ना कशमकश भरी उलझनों को 
शांत किया जाए, 
अपने सपनों को पंख देकर उड़ान भरी जाए... 
भटकी हुई सोई राहों को फिर से जगया जाए।

क्योंकि किसी महान व्यक्ति ने कहा है...
अगर सफल होने के लिए बदलाव लाना चाहते
हो तो अपने मार्ग को बदलो, 
अपनी सोच और अपना निर्णय नहीं। तकलीफें कितनी ही बड़ी क्यूं ना हो... 
खुदकी इच्छा शक्ति पर भरोसा होना
और अपने कार्य को जारी रखना ज़रूरी है, क्योंकि मेहनत बरकरार रहे तो मंज़िलें अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है।✍️
#hey_diaryspeaks 
Heena Yadav
#inspirationalquotes #freshthoughts #mythoughts #mywords  #mannkekhyaal #koshishkarnewalokiharnihoti #quotesforlife