पर भाई सिर्फ मैन ही किया था सो कहानी जब तक चली यूँ ही चली, फिर वक़्त की धूल में दब गई। ऐसी ही होती होंगी मेरे जैसों की प्रेम कहानियां, जिन्हें शायद यही डर खाये जाता है कि मना कर दिया तो खुद को कैसे मुहँ दिखाएंगे । एकाध चिट्ठी लिखी होगी, भेजे कभी नहीं और जो बाद मे कही फट फूटा गयी शायद। अब सोंचता हूँ कि अच्छा ही हुआ बात आगे नहीं बढ़ी, जो प्रेम का हाल देखा, अगर हमारे साथ भी होता तो शायद प्रेम से भरोसा ही उठ जाता। उस एक भरोसे से ही कितनी स्वप्निल रही ज़िन्दगी। प्रेम न सही प्रेम की संभावना ही बनी रही हरदम। एक भरोसा बना रहा कि दुनिया चाहे जितनी खराब हो, पर प्रेम फिर भी है, एक खुशनुमा एहसास है एक खुशी का पर्व है एक जीने का मक़सद है। #jokecollab में आज की शाम लिखें अपने प्यार की जोकीली दास्तान। #मैंनेभीप्यारकिया #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi