तानाशाह डरता है... वह आपके सवाल से भी डरता है आपके जवाब से भी डरता है। 85 साल की महिंद्र कौर से भी डरता है और 90 साल की बिलकिस बानो से भी। डरना तानाशाह की फितरत है। हाथ में झंडा थामे सड़क पर चलता 8 साल का गुरजीत भी उसे डराता है। और किसी विश्विद्यालय में नारों की गूंज पर आसमान की तरफ उठता हाथ भी। यह डर ही है जो तानाशाह को हार की तरफ ले जाता है। डरा हुआ तानाशाह अंत मे हारता जरूर है। #humanrights4farmers #bycottambaniadani ©MANJEET SINGH THAKRAL तानाशाह डरता है... वह आपके सवाल से भी डरता है आपके जवाब से भी डरता है। 85 साल की महिंद्र कौर से भी डरता है और 90 साल की बिलकिस बानो से भी। डरना तानाशाह की फितरत है। हाथ में झंडा थामे सड़क पर चलता 8 साल का गुरजीत भी उसे डराता है। और किसी विश्विद्यालय में नारों की गूंज पर आसमान की तरफ उठता हाथ भी।