Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम अगर इजाजत दो, तो यह बात बताना हैं। तुम से मिल

तुम अगर इजाजत दो,
तो यह बात बताना हैं।

तुम से मिलने की तमन्ना हैं,
हाल-ए-दिल सुनाना हैं।

वक्त की गहराई में फिर से डूब जाना हैं,
तुम कहो तो यह जहां रंगीन बनाना हैं।

इन आँखों में बस मुझे समाना हैं,
सब कुछ भुला तुझ मे खो जाना हैं।

इन्ही पलको तले इक नया जहां बनाना हैं,
हम तुम इक दिल-ओ-जान हैं यह जमाने को दिखाना हैं।

अगरचे तुम मेरे न हुए फिर भी,
यही मेरी आरज़ु-ओ-तमन्ना हैं।

जाने फिर मुलाकात हो या न हो,
जो भी पल हैं तेरे संग बिताना हैं।  #dil_o_jaan #pyaar #izhaar_e_mohabbat #haal_e_dil #zindagi  #rekhta #rekhtashayari  #aprichit
तुम अगर इजाजत दो,
तो यह बात बताना हैं।

तुम से मिलने की तमन्ना हैं,
हाल-ए-दिल सुनाना हैं।

वक्त की गहराई में फिर से डूब जाना हैं,
तुम कहो तो यह जहां रंगीन बनाना हैं।

इन आँखों में बस मुझे समाना हैं,
सब कुछ भुला तुझ मे खो जाना हैं।

इन्ही पलको तले इक नया जहां बनाना हैं,
हम तुम इक दिल-ओ-जान हैं यह जमाने को दिखाना हैं।

अगरचे तुम मेरे न हुए फिर भी,
यही मेरी आरज़ु-ओ-तमन्ना हैं।

जाने फिर मुलाकात हो या न हो,
जो भी पल हैं तेरे संग बिताना हैं।  #dil_o_jaan #pyaar #izhaar_e_mohabbat #haal_e_dil #zindagi  #rekhta #rekhtashayari  #aprichit