Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम हर साल आ जाती हो यादों की बाढ़ सी ले आती हो। क

तुम हर साल आ जाती हो
यादों की बाढ़ सी ले आती हो।
काश तुम साथ में उस भाई को भी ले आती
जिसकी कलाई में बन्धने के लिए बार बार आती हो।
उसे भी बताना के तुम्हारी बहन राखी को मायके नहीं जाती है
अपने ही घर में रहकर यादों में पसीज जाती है।
हां पर दिल से ये दुआ करती हूं के हर बहन अपने भाई को हर साल राखी बांधे।
दिल की दिल से लगी रहे और कभी टूटे ना ये कच्चे धागे।

©vandna #loveyoubro #missyou #comeback #Broken 

#RakshaBandhan2021
तुम हर साल आ जाती हो
यादों की बाढ़ सी ले आती हो।
काश तुम साथ में उस भाई को भी ले आती
जिसकी कलाई में बन्धने के लिए बार बार आती हो।
उसे भी बताना के तुम्हारी बहन राखी को मायके नहीं जाती है
अपने ही घर में रहकर यादों में पसीज जाती है।
हां पर दिल से ये दुआ करती हूं के हर बहन अपने भाई को हर साल राखी बांधे।
दिल की दिल से लगी रहे और कभी टूटे ना ये कच्चे धागे।

©vandna #loveyoubro #missyou #comeback #Broken 

#RakshaBandhan2021
vandna9448922495401

vandna

Bronze Star
New Creator