Nojoto: Largest Storytelling Platform

Google डॉ.मनमोहन सिंह स्वतंत्र भारत के 14वें प्रधा

Google डॉ.मनमोहन सिंह स्वतंत्र भारत के 14वें प्रधानमंत्री थे 
उनका जन्म 1932में पंजाब में हुआ था वे 2009 से 2014 तक
प्रधानमंत्री पद पर रहे। इसके अलावा वो दो देशों के वितमंत्री से लेकर 
आरवीआई के पूर्व गवर्नर और मुख्य आर्थिक सलाहकार भी थे 

आज भारत ने ऐसा महान नेता खो दिया  जिसकी पूर्ती नही हो सकती
वे बहुत  धीर-गंभीर और बहुमुखी  प्रतिभा के धनी थे।
 वे बहुत कर्मठी और ईमानदार नेता थे । उन्हे समय समय पर कई
पदों और सम्मानों से नवाजा गया।
भगवान  ऐसी महान व्यक्ति की आत्मा को शांती प्रदान करे
अल्फाज मेरे✍️🏽🙏🏼🙏🏼

©Ashutosh Mishra #Manmohan_Singh_Dies 
#हिंदीनोजोटो #हिंदीकोट्स #लाइफकोट्स 
#अर्थशास्त्री #आशुतोषमिश्रा  Lalit Saxena  आधुनिक कवयित्री  Mili Saha  Praveen Jain "पल्लव"  sushil.