Nojoto: Largest Storytelling Platform

हा मुझे पता है तुम हो! तब से जब से मैं छुप छुप कर

हा मुझे पता है तुम हो!
तब से जब से मैं छुप छुप कर रोया करता था।
हा जब मैं जज्बातों को दबा कर अकेले सोया करता था।।
और तब भी जब मैने बदलना सिखा।
 जमाने की इस भागती जिंदगी में ,
मेरे अल्फाजो से लेकर मेरी झलक  तक की हर फिकर में भी
सिर्फ तुम थे मेरे संग!
आसान नहीं था खुद को बदलना ।
तकिया नूसी ख्यालों को पीछे छोड़ आगे बड़ना।।
हा तुम तब भी थे जब मैं टूटा ,जब मेरा जिस्म ही नहीं
मानो मेरी पूरी दुनिया का साथ ही मुझसे छूटा।।
हा मैं खुश हूं क्योंकि जब मैं अपनी बातो को कविता के छंद में बन रहा हु
तब भी तुम्हारे होने के वजह से ही ये अल्फाज बन सका हूं।।
और मैं खुश हूं कि,
तुम हो हा तुम हो।।

©Ahsas Alfazo ke
  #banjaran 
#banjaaran #newyear
#tumho #couplegoals #love 
 Priya Gour it'sficklemoonlight priyanshi Singh B Ravan pramodini mohapatra